पटियाला में पूरी हुई अक्षय की ‘गोल्ड’ की शूटिंग
चंडीगढ़| फिल्म गोल्ड की शूटिंग पटियाला में पूरी हो चुकी हैं। अक्षय बीते कुछ समय से अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर ही फिलम का पहला पोस्टर लॉन्च किया था। अबतक फिल्म गोल्ड का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज हो चुका है।
अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विमान में चढ़ते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “‘गोल्ड’ का एक और बेहतरीन शेड्यूल पटियाला में समाप्त हुआ। रवाना होने से पहले तक वास्तव में बेहद गर्मजोशी व प्यार मिला..आभार।”
ऋतिक-कंगना विवाद पर फरहान ने लिखा खुला पत्र, कहा- न हो पक्षपात
घरवालों के भी गॉडफादर बनें सलमान, आयुष की पहली फिल्म का खुलासा
खेल पर आधारित फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग लंदन में भी की गई है। रीमा कागती निर्देशित और रितेश सिद्धवानी निर्मित यह फिल्म फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले बनी है।
यह फिल्म भारत के स्वतंत्र देश के रूप में 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक खेलों में पहला ओलंपिक मेडल जीतने के बारे में हैं।
फिल्म में अमित साध भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।
Another fantastic schedule of #Gold ends in Patiala.So much love and warmth literally till the point of taking off…nothing but grateful?? pic.twitter.com/lILC4arIKm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 8, 2017