इन एक्ट्रेस ने ऐसे तोड़ा करवाचौथ का व्रत, देखें तस्वीरें
मुंबई। त्योहार चाहे कोई भी हो उसका जितना क्रेज आम लोगों में होता है, उतना ही सेलिब्रिटीज में भी नजर आता है। बीते दिन पूरे देश में करवा चौथ की धूम मची हुई थी। ऐसे में सेलिब्रिटीज भला पीछे कैसे रह सकते थे। करवाचौथ पर सेलिब्रिटीज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं।
करवाचौथ की इन तस्वीरों में फिल्मी दुनिया के सितारों से लेकर छोटे पर्दे के स्टार्स तक नजर आए हैं। 16 श्रृंगार के साथ सजी धजी सभी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी हैं। कई सेलिब्रिटीज के लिए इस बार का करवाचौथ काफी स्पेशल था क्योंकि ये उनका पहला करवाचौथ था।
यह भी पढ़ें: अलग अलग कैप्शन के साथ लॉन्च हुआ ‘इत्तेफाक’ का नया पोस्टर
सामने आई तस्वीरों में कपूर परिवार की महिलाएं भी नजर आई हैं। अनिल कपूर के घर कई एक्ट्रेस इक्ट्ठा हुई थीं। शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी सभी ने अनिल कपूर के घर साथ मिलकर करवाचौथ सेलिब्रेट किया।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने दर्ज करवाई एफआईआर
इनके अलावा सोशल मीडिया पर छोटे पर्दे की भी कई एक्ट्रेस की करचौथ सेलिब्रेटकरती हुई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मोनालीसा चौधरी तक नजर आई हैं।