नैनीताल में अवैध पार्किंग पर प्रशासन ने अपनाया सख्त रूख

अवैध पार्किंगनैनीताल। सूबे के बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां अवैध पार्किंग का सिलसिला थम नही रहै है। इसके चलते नैनीताल से अवैद पार्किंग हटाने और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश हाईकोर्ट ने दे दिया है। इस अवैद पार्किंग हटाने के अभियान में जिला व पुलिस प्रशासन ने पहल कर दी है शुक्रवार को नगर के कई जगहों से अवैध पार्किंग हटाई है। इस अभियान के दौरान एडीएम हरबीर सिंह तथा एएसपी हरीश चंद्र सती मौजूद थे।

वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने हासिल की 41 फीसदी की बढ़ोतरी

अवैध पार्किंग से कोई नहीं बच पाया

नगर पालिका की मदद से चलाए गए इस अभियान में दो बाइक अवैध तरीके से सड़क पर पार्क किए जाने पर क्रेन के माध्यम से उठाई ली गईं। बता दें कि जिला तथा पुलिस प्रशासन को हाईकोर्ट ने शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिया हैं। हाईकोर्ट द्वारा दिए निर्देश को प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारी को मद्देनजर रखते हुए नगर में चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है।

गाड़ियों को उठाने में ली  क्रेन की मदद

इस दौरान मल्लीताल स्थित गोल घर क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलों को भी क्रेन की मदद से उठाया गया। इसके अलावा दर्जनों वाहनों के केवल चालान काटे गए। एडीएम ने बताया कि नगर पालिका की ओर से दो क्रेनों के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। इसके बाद नगर के बाकी स्थानों पर अभियान के तहत चालान और चेंकिग जारी रही।

शुक्रवार को मल्लीताल क्षेत्र के गोलघर चौराहा, मस्जिद चौराहा, मोहनको तथा चीना बाबा मंदिर तथा तल्लीताल के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन द्वारा अवैध पार्किंग से शहर में बाकी वाहनों का आवागमन रूक जाता है और जाम की स्थिति बन जाती है साथ ही राहगीरों को भी गुजरने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अभियान के दौरान सूबे के कोतवाल विपिन चंद्र पंत, नगर पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा आदि मौजूद रहे।

अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी, एक ऐप करेगा आपका चालान

LIVE TV