राज ठाकरे का पीएम मोदी को अल्टीमेटम, कहा – आपके पास सिर्फ 15 दिन फिर हम अपने स्टाइल से निपटेंगे

राज ठाकरेमुंबई| एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में राज ठाकरे ने गुरूवार को एक बड़ी रैली की. इस रैली में मनसे प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई. ठाकरे ने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा.

राज ठाकरे की हुंकार

ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. अच्छे दिन लाने वाली बात अब एक जुमला बन चुकी है. भाजपा सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. कांग्रेस सरकार में जो दिक्कतें थी वो जस की तस बनी हुई हैं.

चीन के लिए आफत बन कर आए एयर चीफ, कहा- आंखे उठाई तो होगा…

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन की घोषणा होते ही मोदी की नीयत में खोट सामने आ गया था. मुंबईकर बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद जाकर क्या ढोकला खायेंगे? मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. जो पहले कुछ बोलता है और बाद में कुछ और.

भविष्यवाणी : 100 रूपए में बिकेगा पेट्रोल, खून के आंसू रोएगा हर एक देशवासी!

उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी, मेक इन इंडिया जैसे नए-नए प्रयोग करके देश को खाई में डाल दिया. अब इस सरकार को बने रहने का कोई हक़ नहीं.

उन्होंने चुनौती दी कि अगले 15 दिन के अंदर मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे अपने सभी स्टेशनों के पास से अवैध फेरीवालों को हटाए वरना हम अपनी स्टाइल से कार्रवाई करेंगे.

LIVE TV