#Birthdayspecial : 200 से ज्यादा फिल्मों के बावजूद बाहुबली की हत्या ने दिलाई पहचान
मुंबई। फिल्मी दुनिया के कुछ चेहरे अपने किरदार से यादगार लोगों के जहन में बस जाते हैं। ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने किरदार को अमर कर दिया है। उनमें से एक नाम कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज का है। आज सत्यराज यानी कटप्पा का जन्मदिन है।
सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को चेन्नई के तमिलनाडु में हुआ था। उनका असली नाम रंगाराज सुबय्या है। ज्यादातर रीजनल फिल्में करने वाले सत्यराज भले ही अबतक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं लेकिन कटप्पा के किरदार ने उन्हें सभी का फेवरेट बना दिया है।
यह भी पढ़ें: मधुर भंडारकर की एक्ट्रेस ने शेयर की बोल्ड तस्वीर
सत्यराज की पर्सनल लाइफ को देखा जाए तो बता दें, उनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। पापा सत्यराज के जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे सिब्बी राज ने एक तस्वीर शेयर कर है। सिब्बी ने पापा के बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बेहद ही मासूम और क्यूट लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Video: नेशनल अवार्ड की वापसी पर प्रकाश राज बोले, ‘I am not Fool’
‘बाहूबली: द बिगनिंग’ की रिलीज के दौरान सत्यराज ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, ‘24 की उम्र में लोक कथाओं पर आधारित फिल्म करने की चाहत को 60 की उम्र में राजामौली (बाहुबली के डायरेक्टर) ने पूरी किया। जब रजनीकांत 35 साल के थे, तब मैंने उनके पिता का किरदार निभाया था। उस वक्त मैं 31 का था। मैंने कभी उम्र की परवाह नहीं की। यह मेरे लिए कभी मायने नहीं रखती।’
Happy bday to this kid who has won millons of hearts not only with his acting but also with his humanity! #HBDSathyaraj #Kattappa pic.twitter.com/6TR94e8tQ5
— Sibi (Sathya)raj (@Sibi_Sathyaraj) October 3, 2017