बुलंदशहर : हाईटेंशन तार से दरोगा समेत तीन की मौत

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में दो-अलग-अलग घटनाओं में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दरोगा सहित तीन की मौत हो गई। खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव अखत्यापुर निवासी जुगेंद्र (22) अपने छोटे भाई भरत (20) के साथ साइकिल पर सवार होकर ईंट उद्योग पर मजदूरी करने के लिए साइकिल से जा रहा था।

हाईटेंशन तार

हाईटेंशन तार ने ली जान

इसी दौरान ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर जा गिरा। जिसकी चपेट में आकर जुगेंद्र ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भरत और सोनू बुरी तरह से झुलस गये। घायलों को नगर के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान भरत ने भी दम तोड़ दिया, जबकि सोनू की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर जर्जर तारों को नहीं बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया।

वहीं, दानपुर क्षेत्र के भीमपुर दोराहे में 40 वर्षीय सुभाष राघव ने नया मकान बनाया है। सुभाष राघव जनपद हाथरस के थाना सादाबाद की चौकी पर तैनात थे। सुभाष राघव गुरुवार को अवकाश पर आए थे। शुक्रवार सुबह वह गांव सालाबाद निवासी मजदूर के साथ घर की पुताई करा रहे थे। मुताबिक पुताई के लिये मजदूर के लिये सीढ़ी की आवश्यकता पड़ रही थी, जिसे वह नौकर के साथ पड़ोस की दुकान से ला रहे थे। सीढ़ी लाने के दौरान अचानक वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

LIVE TV