CBSE बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, 9वीं और 11वीं में दाखिले के नए नियम उड़ा देंगे होश
नई दिल्ली। CBSE बोर्ड में अब कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब दाखिले के लिए आय प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है। लेकिन बोर्ड ने छात्रों को आधार कार्ड नंबर को जरूरी जगहों पर दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने तमाम स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है।
छात्रों को आईटी रिटर्न्स और आय प्रमाण पत्र लाने के लिए दबाव नहीं बनाएं। छात्रों का स्वप्रमाणित आय की घोषणा ही अब पर्याप्त होगी। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि स्कूलों को अब आईटीआर या किसी अन्य आय के स्रोत की मांग नहीं करनी चाहिए।
सीबीएसई बोर्ड ने यह सर्कुलर उस वक्त जारी किया है जब वह 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए औपचारिकताएं शुरू करने जा रहा है। बोर्ड ने तमाम स्कूलों से कहा है कि वह बोर्ड की वेबसाइट पर कक्षा 9 व कक्षा 11 के रेगुलर और प्राइवेट छात्रों की जानकारी मुहैया कराए।
कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में सभी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को रजिसट्रेशन की प्रक्रिया शुरू ह ने से पहले छात्रों की जानकारी देना अनिवार्य है।
सर्कुलर में कहा गया है कि जहां भी आधार नंबर की जरूरत है उसे जरूर दर्ज करें। जिन राज्यों में आधार नंबर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है वहां बैंक अकाउंट की जानकारी मुहैया कराई जा सकती है।
कक्षा 11 के लिए सिर्फ उन्हीं विषयों को आवंटित करने के लिए कहा गया जिसकी बोर्ड ने अनुमति दी है। ऐसे में अगर गलत विषय का आवंटन किया गया तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसकी मान्यता भी जा सकती है।