बहराइच रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच रेलवे स्टेशन पर बीती रात शंटिंग के दौरान गोंडा-नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। रूपइडिहा से चल कर बहराइच पहुंची ट्रेन को बुधवार को सुबह पुन: रूपइडिहा जाना था।
यह भी पढ़ें:- डबल मर्डर केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित आठ बरी, तीन को उम्रकैद
हादसे के बाद पहुंचे अधिकारियों ने ड्राइवर, प्वाइंटस मैन सहित कई लोगों का ब्लड जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। इंजन पटरी से उतरने के कारण अभी तक आवागमन बाधित है।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया, “जब तक इंजीनियरिंग विभाग हमको क्लीयरेंस नहीं देता है, तब तक हम रेल का आवागमन नहीं कर सकते हैं। घटना की वजह से सुबह से कोई भी ट्रेन न तो आई है और न ही गई है, जिससे सवारियों में काफी रोष भी देखने को मिला।”
यह भी पढ़ें:-शिक्षामित्रों ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सरकार नहीं रख रही हितों का ध्यान
उन्होंने बताया कि इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग कुछ भी बता नहीं रहा है। ऐसे में सवारियों को कब तक परेशानी झेलनी पड़ेगी, यह कह पाना मुश्किल होगा।
देखें वीडियो:-