उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम, गलन और कोहरे से थमी रफ्तार, IMD ने जारी किया अलर्ट..
देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग ठंड से परेशान हैं.
देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग ठंड से परेशान हैं. वही उत्तर प्रदेश की बात करे तो घने कोहरे के कारण रेलवे और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कड़ाके की सर्दी का असर लोगों के रोजगार पर भी पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह कोहरे और ठंड के कारण शहर थम सा गया. यहां की प्रमुख सड़कों या हाईवे पर फॉग लाइट ऑन होने के बाद भी वाहन रेंगते नजर आए. लखनऊ में ठंड इतनी है कि न्यूनतम तापमान ही 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और अधिकतम तापमान 16 डिग्री पर आ गया. आसमान से सूरज गायब हो गया है और बादलों का पहरा है. सुबह के वक्त कोहरा छाया रहता है और दिनभर बादलों के साए में सूरज नदारद होता है. जिससे सर्द हवाएं चलती है और भीषण ठंड का एहसास होता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. घने कोहरे की चादर अभी फैली रहेगी जिसका दौर 10 तारीख तक जारी रहेगा. इसके बाद 11 और 12 को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी या बारिश से रात का तापमान चढ़ेगा लेकिन धूप न निकलने की स्थिति में दिन के तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है.
प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, और कई स्थानों पर यह घटकर 50 से 100 मीटर तक रह गई है. मौसम विभाग ने यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी है, जिससे सड़क और रेल यातायात में भी बाधाएं आएँगी।