भारती और हर्ष के प्री-वेडिंग शूट में दिखा ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्‍यार

मुंबई। लॉफ्टर क्‍वीन भारती सिंह जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। भारती ने हाल ही में मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ प्री वेडिंग शूट के मजे लिए है। भारती और हर्ष के प्री वेडिंग शूट की कई तस्‍वीरें सामने आ गई हैं।

प्री वेडिंग शूट की इन तस्‍वीरों में भारती और हर्ष के बीच गहरा प्‍यार साफ झलक रहा है। दोनों साथ में बेहद प्‍यारे और खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। स्‍टार प्‍लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ का हिस्‍सा रह चुके इस कपल ने कुछ महीने पहले ही सगाई की है।

यह भी पढ़ें: हफ्तेभर के अंदर 100 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंची ‘जय लव कुश’

भरती ने अपनी सगाई तस्‍वीरें सोशल मीडया पर शेयर की थीं। उन तस्‍वीरों में भी दोनों साथ में काफी प्‍यारे लग रहे थे। प्री वेडिंग फोटोशूट में भारती और हर्ष एक दूसरे को मैच करते हुए सफेद रंग के कपड़े में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें:  #Birthdayspecial : कोर्ट ने लगाया था देव आनंद को ब्‍लैक कोट पहनने पर बैन

कुछ तस्‍वीरों में दोनों ने प्रॉप के तौर पर बियर की बॉटल का इस्‍तेमाल किया है। सभी तस्‍वीरों में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्‍ट्री दिखी है। सभी तस्‍वीरें एक ही कपड़े और इनडोर लोकेशन की है।

दोनों इस साल दिसंबर तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की डेट अभी तक तय नहीं हुई है। शादी के लिए फिलहाल तीन डेट 30 नवम्बर, 3 और 6 दिसम्बर सामने आई है। अभी तक इनमें से कोई एक डेट निश्चित नहीं हुई है।

भारती अपनी शादी के लिए बेहद एक्‍साइटेड हैं। वह अपनी शादी की हर एक रस्‍म को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हैं।

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

भारती और हर्ष

 

#blessed #lifeline #mybestfrnd #love#crimepartner #madguy#baby#bharsh???????????? @haarshlimbachiyaa30

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on Jul 30, 2017 at 11:02pm PDT

LIVE TV