हफ्तेभर के अंदर 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘जय लव कुश’
चेन्नई| जूनियर एनटीआर की तेलुगू फिल्म जय लव कुश इस गुरुवार को ही रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए महज कुछ ही दिनों हुए है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतने दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने के पड़ाव पर है। अबतक इस फिल्म ने 94 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।
तकरीबन 80 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। अमेरिका से फिल्म को 8 करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। दुनिया भर में रिलीज होने के दो दिन के अंदर ही फिल्म ने 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें: देखें : सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना ‘आइ विल मिस यू’
इस बात की जानकारी खुद मूवी क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट ने दी थी। बॉबी द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘जय लव कुश’ में एनटीआर तीन भूमिकाओं में हैं। फिल्म में एनटीआर जय, लव और कुश की तीन भूमिकाओं में हैं। इसमें जय का किरदार निगेटिव है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : कोर्ट ने लगाया था देव आनंद को ब्लैक कोट पहनने पर बैन
ट्रेड एनालिस्टै न त्रिनाथ के मुताबिक, “गुरुवार को जारी होने के बावजूद, इस फिल्म ने दुनिया भर में अपने पहले दिन पर 49 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 60 करोड़ रुपये से अधिक है और सप्ताहांत पर भी फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।”
फिल्म को मिले प्यार के बाद एनटीआर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘जय लव कुश के लिए इतना प्यार बेहद संतोषजनक है। कलाकार के रूप में इससे बेहतर की इच्छा नहीं कर सकता। ‘जय लव कुश’ की पूरी टीम की तरफ से बड़ा धन्यवाद।’
कल्याणराम द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में निवेदा थॉमस, राशी खन्ना और रोनीत रॉय भी हैं।
Telugu film #JaiLavaKusa has a STRONG Sat in USA… Fri $ 264,953, Sat $ 273,608. Total [incl Wed + Thu]: $ 1,282,691 [₹ 8.31 cr]. @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2017
Sep 22nd – 24th #USA BO:
1. #JaiLavaKusa – $1.4 Million
2. #NikkaZaildar2 – $350K
3. #Bhoomi – $50K
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 25, 2017
#JaiLavaKusa is off to an excellent start in Telugu States..
Opening/1st Weekend 4-Days BO – AP/TS:
Share – ₹ 40 Cr
Gross – ₹ 62 Cr
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 25, 2017