आस्ट्रेलिया स्थापित करेगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी
एडिलेड। आस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री सिमोन बर्मिघम ने आधिकारिक तौर पर सोमवार को घोषणा की कि देश अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 2017 के इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस (आईएसी) के उद्घाटन समारोह के मौके पर सिमोन ने कहा कि यह निर्णय दक्षिण आस्ट्रेलिया और पूरे देश के लिए लाभकारी होगा।
उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि इस फैसले से आस्ट्रेलिया और दक्षिण आस्ट्रेलिया की एक नई पीढ़ी को ब्रह्मांड और विज्ञान व इससे संबंधित विषयों की पढ़ाई के संभावित अवसर प्राप्त होंगे।”
‘जर्मनी की ‘आयरन लेडी’ ने कभी दबना नहीं सीखा’
विश्व भर में अंतरिक्ष उद्योग में सालाना 318 अरब डॉलर का कारोबार होता है और अकेले आस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा 3.1 अरब डॉलर का है।
आस्ट्रेलियाई सरकार का अनुमान है कि एजेंसी के निर्माण से 2019 तक इस उद्योग का घरेलू मूल्य 14 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है।
सामने आया ‘रोहिंग्यों’ का खूंखार चेहरा, म्यांमार से आए एक संदेश से हिल गया देश, अब भी नहीं सुधरे तो…
कार्यवाहक नवाचार एवं विज्ञान मंत्री मिशेलिया कैश ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आस्ट्रेलिया उद्योग के तेजी से होते विकास का हिस्सा होगा।
एजेंसी के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा नहीं की गई है।