आईआईटी कानपुर में रैगिंग मामले में 22 छात्र निलंबित
कानपुर। उत्तर प्रदेश में आईआईटी कानपुर में रैगिंग के नाम पर छात्रों का यौन शोषण करने के मामले में 22 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कमेटी की अगली बैठक नवंबर में होगी, जिसमें निलंबित छात्रों पर फैसला लिया जाएगा। आईआईटी कानपुर में प्रथम वर्ष के छात्रों का वरिष्ठ छात्रों ने पिछले महीने 20 अगस्त को रैगिंग की थी। पीड़ित छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर (डोसा) से इस मामले में शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें:- बनावटी समाजवादियों से सावधान रहें, नेताजी हमारे साथ : अखिलेश
छात्रों का कहना था कि पहले तो उन्हें कुछ टास्क दिए गए, उसके बाद उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया और उनका शारीरिक शोषण किया गया। शिकायत के बाद जांच के लिए दल गठित किया गया, जिसमें पांच फैकल्टी के सदस्य, डोसा और चार छात्र थे।
बताया जा रहा है कि इस मामले में 22 छात्रों को निलंबित किया गया। साथ ही हॉस्टल रूम खाली करके कैंपस छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-गौरक्षा दल के अध्यक्ष को भड़काऊ बयानबाजी पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले भी, आंध्र प्रदेश में रैगिंग मामले में 50 छात्रों को निलंबित किया जा चुका है।
देखें वीडियो:-