हाईकोर्ट की फटकार के बाद ममता सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी किया नया फरमान

हाईकोर्ट की फटकारनई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट की लताड़ पड़ने के बाद लगता है ममता सरकार के होश ठिकाने आ गए है। तभी तो ममता ने सुप्रीम कोर्ट जाने का अपना फैसला बदल लिया है।

हालांकि सरकार ने कहा कि मुहर्रम के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने से पहले स्थानीय  पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी और अनुमति लेनी होगी, ताकि वहां पर पुलिस को तैनात किया जा सके और सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके।

पीएम मोदी के रास्ते में छात्राओं ने डाला डेरा, सिर मुंडवा के कर रहीं प्रदर्शन

इससे पहले खबर थी कि ममता सरकार हाईकोर्ट के बाद अपने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दायर कर सकती है।

बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पहले की तरह रात 12 बजे तक विसर्जन किया जा सकता है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रतिबंध लगाना सबसे आखिरी विकल्प है।

पीड़ित छात्रा ने लिखा पीएम को पत्र, तो हरकत में आई पुलिस

HC ने अपने आदेश में कहा था कि सरकार को प्रतिबंध लगाना तो सभी पर क्यों नहीं लगाया। HC ने कहा कि सरकार बिना आधार अधिकार का इस्तेमाल कर रही है।

गौरतलब है कि विसर्जन पर पाबंदी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। दरअसल, याचिका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 23 अगस्त को किए गए ट्वीट को केंद्र में रखकर किया गया था।

जिसमें दशमी के दिन 6 बजे तक ही विसर्जन की इजाजत दी गई थी, क्योंकि अगले दिन मुहर्रम है। लिहाज़ा, विसर्जन पर रोक लगा दी गई  थी और विसर्जन 2 तारीख से किए जाने के आदेश दिए गए थे।

LIVE TV