रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में पड़ीं ‘हसीना’, केस दर्ज
मुंबई। तीन बार रिलीज डेट में हुए बदलाव के बाद आखिरकार इस शुक्रवार को श्रद्धा कपूर की ‘हसीना पार्कर’ पर्दे पर आने वाली है। फिल्म पर मानो कोई ग्रहण सा लग गया है। बार बार रिलीज डेट के बदलने के बाद अब फिल्म के मेकर्स और खुद श्रद्धा कानूनी पचड़े में पड़ गई है। श्रद्धा पर केस दर्ज हो गया है।
रिलीज के कुछ दिन पहले ही हसीना पार्कर के प्रोड्यूसर और श्रद्धा कपूर पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया गया है। केस करने का वाली फर्म ने इन सभी को कोर्ट तक घसीट लिया है।
फिल्म के मेकर्स और श्रद्धा पर फैशन लेबल एजीटीएम (AJTM) ने क्रिमिनल केस दर्ज कराया है। AJTM एजे मिस्त्री ऐंड थिया मिनहास डिजाइनर कपड़ों की बिक्री, मार्केटिंग और प्रोड्यूस करती है।
यह भी पढ़ें: इलियाना ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने बॉयफ्रेंड को बता दिया बाप
फर्म के मुताबिक श्रद्धा ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके लेबल को प्रमोट नहीं किया है, जो कि उनके कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन करना है। इस पूरे मामले पर 26 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है।
बता दें, सबसे पहले फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थीं, जिसे बदलकर 18 अगस्त कर दिया गया था। बाद में फिर रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 22 सितम्बर निश्तिच की गई थी।
फिल्म के तीन गाने, ट्रेलर और टीजर लॉन्च हो चुके हैं। दर्शकों के बीच ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह भाई दाउद इब्राहिम के कारनामों का असर हसीना की जिंदगी पर पड़ा। फिल्म में हसीना से आपा बनने के सफर पर रोशनी डाली गर्इ है। सिर्फ श्रद्धा ही नहीं उनके भाई सिद्धांत कपूर भी ट्रेलर में काफी खतरनाक दिखे हैं। लॉन्च हुए टीजर में भी दोनों खतरनाक दिखे थे।
यह भी पढ़ें: ट्रैक पर लौटी बाबा की लाइफ, रिलीज से पहले कवर पेज पर आए नजर
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन पर आधारित है। इस फिल्म से श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर दोनों साथ में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। सिद्धंत इसमें हसीना के भाई के किरदार में हैं। सिद्धांत इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की पर्दे पर सीधी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ और संजय दत्त की ‘भूमि’ से होने वाली है।