ट्रैक पर लौटी बाबा की लाइफ, रि‍लीज से पहले कवर पेज पर आए नजर

स्‍टारडस्‍ट मैगजीनमुंबई। संजय दत्‍त की अपकमिंग फिल्‍म ‘भूमि’ रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले संजय दत्‍त की लाइफ में कुछ इंट्रेस्‍टिंग हुआ है। संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की है। यह स्‍टारडस्‍ट मैगजीन के कवर पेज की है। इसमें वह कवर पेज पर नजर आ रहे हैं।

संजय दत्‍त ने ट्विटर पर स्‍टारडस्‍ट मैग्‍जीन का कवर पेज शेयर किया है। इस कवर पेज सितंबर के संस्‍करण का है। संजय दत्‍त और उनके फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है। जेल से वापसी के बाद भूमि संजय की पहली फिल्‍म है।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2017:  तस्‍वीरों के बाद यहां देखें पूरी विनर लिस्‍ट

संजय के फैंस को उनकी कमबैक फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म रिलीज से पहले आए पोस्‍टर ने हर किसी को काफी खुशी दी है।

फिल्‍म की बात की जाए तो बता दें, कुछ दिन पहले ही फिल्‍म भूमि का नया पोस्‍टर सामने आया है। यह फिल्म भूमि का चौथा पोस्‍टर है। अबतक तीन पोस्‍टर और एक मोशन पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। पोस्‍टर्स के अलावा भूमि के पांच गाने और ट्रेलर भी सामने आ चुके हैं।

चौथे पोस्‍टर में संजय दत्‍त का इन्‍टेंस लुक देखने को मिला है। चौथा पोस्‍टर फिल्‍म के सबसे पहले मोशन टीजर पोस्टर और पहले पोस्‍टर से काफी मेल खाता है। इस पोस्‍टर में संजय के भाव बहुत ही गहराई से दिखे हैं। संजय के चेहरे और आंखों में दर्द नजर आया है।

उसके दो दिन पहले ही फिल्‍म का नया गाना ‘खो दिया’ लॉन्‍च हुआ है। ‘खो दिया’ फिल्म का पांचवा गाना है। पांचवे गाने में अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्‍ता और संजय दत्‍त हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी के बाद मदीना के साथ नजर आईं स्‍मृति ईरानी, देखें तस्‍वीरें

फिल्‍म के सभी गाने और ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। अबतक ‘ट्र‍िप्‍पी ट्रिप्पी’, ‘लग जा गले’, ‘जुगनी’ और ‘दाग’ लॉन्‍च हो चुके हैं। इसके अलावा ‘गणेश आरती’ का लिरिकल वर्जन भी लॉन्‍च हो चुका है।

हर किसी को संजय दत्‍त की इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्‍म भूमि का डायरेक्‍शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी, सि‍द्धांत गुप्‍ता और शरद केलकर मुख्‍य किरदार में हैं।

 

 

LIVE TV