एंड्रायड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर आया नया स्टोरेज कंट्रोल, शानदार फीचर भरेगा रोमांच

व्हाट्सऐपव्हाट्सऐप की जरूरत इतनी बढ़ गई है कि कंपनी आए दिन ऐप पर ने फीचर दिए जा रही है। व्हाट्सऐप वो ऐप है जो यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए हमेशा ही कुछ नया पेश करने की कोशिश में रहती है। अब व्हाट्सअप पर एंड्रायड के लिए एक नया फीचर आ गया है, जो कि पहले केवल iOS यूज़र्स के लिए था।

स्टोरेज ऑप्शन बताएगा मीडिया और चैट फाइल्स की डिटेल

अब व्हाट्सऐप ने यूज़र्स को स्टोरेज कण्ट्रोल का आप्शन दे दिया है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ एंड्रायड यूज़र्स ही कर पाएंगे। यह एक खास ऑप्शन की तरह काम करेगा। इस ऑप्शन से यूज़र किसी भी चैट के स्टोरेज में जा कर यह देख सकता है कि वहां कितनी मीडिया फाइल्स हैं और कितनी चैट है।

इसके बाद यूज़र्स चाहे तो मीडिया फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। इसका उन यूज़र्स को बड़ा फायदा होगा जिनकी फोन की मैमोरी अक्सर फुल हो जाती है। व्हाट्सऐप फोन की मैमोरी को सबसे अधिक घेरता है।

अब तक एंड्रायड यूज़र्स को मैन्युअली चैट में जाकर मीडिया फाइल्स डिलीट करनी होती थी। जबकि iOS यूज़र्स के लिए यह सुविधा पहले से दी गई थी। अब व्हाट्सऐप एंड्रायड यूज़र्स के लिए भी यह फीचर ला रहा है। जिसके बाद अब एंड्रायड यूज़र्स भी अपने फोन की स्टोरेज का ध्यान रख पाएंगे।

बता दें कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर एक और दिलचस्प फीचर की टेस्टिंग चल रही है, ये वो फीचर है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस नए फीचर के चलते यूज़र्स भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। हालाँकि यह कब तक आएगा, इसकी जानकारी नहीं है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्रंप की बेटी इवांका ने की मुलाकात, बताया- करिश्माई

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ट्रंप पर होगी दुनिया की नज़र, भारत टो टुक में पाक की खोलेगा पोल

LIVE TV