गोपाल की गैंग कर रही वापसी, दिखेगा नींबू-मिर्ची का जादू

गोलमाल 4 का पहला टीजर पोटरमुंबई। रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्‍म गोलमाल की चौथी सीरीज जल्‍द ही आने वाली है। लंबे समय से सोशल मीडिया पर गोलमाल के सेट से कोई न कोई तस्‍वीरें देखने को मिल रही थीं। अब फिल्‍म से जुड़ी एक मजेदार खबर सामने आई है। गोलमाल 4 का पहला टीजर पोटर लॉन्‍च हो गया है।

सोशल मीडिया पर गोलमाल अगेन नाम के अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर किया गया है। इस पोस्‍ट को तुषार कपूर और अजय देवगन ने एक रीट्वीट भी किया है। इस पोस्‍ट में गोलमाल की नई सीरीज का पहला टीजर पोस्‍टर दिखा है।

यह भी पढ़ें: Video: एमी अवॉर्ड्स में देसी गर्ल ने रेड कार्पेट के बाद स्टेज पर ढाया कहर

पहले टीजर पोस्‍टर के साथ फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्‍म गोलमाल की चौथी सीरीज का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने वाला है। रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी फिल्‍म से एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्‍त डोज देने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2017:  तस्‍वीरों के बाद यहां देखें पूरी विनर लिस्‍ट

इस बार फिल्‍म की नई सीरीज के स्‍टार कास्‍ट में फेर बदल हुआ है। गोलमाल की चौथी सीरीज में कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं। परिणीति चोपड़ा और तबबू भी गोलमाल टीम का हिस्‍सा बन गई हैं। बीते कुछ समय पूरी टीम की कई तस्‍वीरें देखने को मिल चुकी हैं।

 

 

 

 

 

LIVE TV