अगर रहना है हमेशा सेहतमंद तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

स्वस्थ शरीरएक स्वस्थ शरीर का हमारे जीवन की गतिविधि में कितनी अहम भूमिका है ये बात बताने की ज़रुरत नही है। आज कल लोग अपने शरीर को ले कर बहुत सतर्क हैं,  साथ ही साथ अपने खान-पान और लाइफस्टाइल में भी बदलाव कर रहे हैं। कहा जाता है की मानव शरीर ईश्वर की बनाई सबसे प्यारी रचना है। इसका ख्याल रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी बनती है।

यह भी पढ़ें:- न स्थानों पर भूल के भी न रखें जूते चप्पल, कभी नहीं होगा घर में माँ लक्ष्मी का आगमन

वास्तु में केवल घर के सुख समृद्धि के लिए उपाय नहीं बताये जाते बल्कि इसमें आपकी सेहत से जुड़े हुए भी कुछ उपाय दिए गये हैं। जिन पर ध्यान देकर अप अपने जीवन को सुखी और स्वस्थ बना सकते हैं। अक्सर हम अनजाने में ही कुछ वास्तु नियमों को नजरंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

अब आप अगर वास्तु शास्त्र को मानते हैं तो वास्तु के इन सरल उपायों को करने से भी आप खुद को बीमारियों से दूर रख एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं।कुछ सुझावों का परिपालन करने के लिए नीचे कुछ वास्तु सुझाव दिए हैं –

1. बीम के नीचे बैठकर या खंबे के पास बैठकर काम करना टालें क्योंकि उससे आपकी सेहत पर बुरा  प्रभाव पड़ सकता है । बीम आपके घर की पूई नकारात्मक उर्जा को खींच कर खुद में समां लेती है । इसलिए स्थायी रूप से उस जगह पर बैठने से बचें ।

2. क्या आपके घर में इस्तेमाल न किये हुई दवाईयाँ है ? यदि ऐसा है तो तुरंत उन्हें हटा दें । सरल वास्तु के अनुसार ऐसी काम में न लायी हुई दवाईयों को घर में रखने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है क्योंकि यह दवाईयाँ पिछली बिमारियों की नकारात्मक मानसिक छवि का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

यह भी पढ़ें:- वास्तु के हिसाब से करवाएं अपने घर का रंग, हमेशा बनी रहेगी सुख-शांति  

3. घर या कार्यालय में खुले हुए स्नानगृह तथा शौचालय आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं । स्नानगृह तथा शौचालय से बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जित होती है इसलिए उन्हें बंद करके रखना सबसे बेहतर है ।

4. आपकी अनुकूल दिशा में सोने से आपके 7 चक्र सक्रिय हो जाते हैं । इन सक्रिय चक्रों की वजह से सभी सांसारिक मसलों को सुलझाने की शक्ति मिल जाती है।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/QQi0c-9KM98

LIVE TV