
मुंबई। फिल्म हसीना पार्कर का नया गाना ‘पिया आ’ लॉन्च हुआ है। पिया आ फिल्म का तीसरा गाना है। इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘तेरे बिना’ और ‘बंटाई’ लॉन्च हो चुके हैं। शुरुआती दोनों गानों से फिल्म के किरदार और उनकी जिंदगी पर रोशनी डाली गई थी। वहीं तीसरा गाना एक सिज़लिंग ट्रैक है।
फिल्म का पहला गाना एक रोमांटिक ट्रैक था। उस गाने से फिल्म के दो किरदार हसीना और इब्राहिम के रिश्ते को दर्शाया गया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे गाने से दाउद के किरदार को अच्छे से दर्शाया था। गाने में दाउद और उसके आदमियों को शुरुआती दौर से लेकर उसकी साख बनने तक के सफर को दिखाया गया था।
तीसरे गाने में इंडो-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस साराह अंजुली ने सिज़लिंग परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के तीसरे गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। गाने के बोल वायु ने लिखे हैं। तीनों गानों का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।
यह भी पढ़ें: भूमि के लिए बाबा का दर्द ला देगा आंखों में आंसू, नया पोस्टर लॉन्च
सबसे पहले फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थीं, जिसे बदलकर 18 अगस्त कर दिया गया था। बाद में फिर रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 22 सितम्बर कर दिया गया था।
गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर लॉन्च हो चुका है। सभी काफी जबरदस्त हैं। दर्शकों के बीच ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दखें: फिल्म ‘जुड़वा 2’ का नया गाना ‘आ तो सही’
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह भाई दाउद इब्राहिम के कारनामों का असर हसीना की जिंदगी पर पड़ा। फिल्म में हसीना से आपा बनने के सफर पर रोशनी डाली गर्इ है। सिर्फ श्रद्धा ही नहीं उनके भाई सिद्धांत कपूर भी ट्रेलर में काफी खतरनाक दिखे हैं। लॉन्च हुए टीजर में भी दोनों खतरनाक दिखे थे।
फिल्म ‘हसीना पार्कर’ अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन पर आधारित है। इस फिल्म से श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर दोनों साथ में पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे। सिद्धंत इसमें हसीना के भाई के किरदार में हैं। सिद्धांत इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म की पर्दे पर सीधी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ से होने वाली है।
New Song Alert!! #PiyaAa from #HaseenaParkar @SachinJigarLive Enjoy!! https://t.co/kRURCgSzr0 https://t.co/6tPzU0a7YE
— Sunidhi Chauhan (@SunidhiChauhan5) September 15, 2017
https://youtu.be/rgAW0Dq8qWk?t=1