
मुंबई : टीवी सीरियल बिदाई से सुर्खियों में आई सारा खान इन दिनों अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं. सारा इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन पाकिस्तान में उनके साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गईं. यह पाकिस्तान के होटल का मामला है, जहां सारा ठहरी हुई थीं.
दरअसल सारा ने पाकिस्तान में महिलाओं की ड्रेस को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. सारा ने कहा, ‘शॉर्ट्स पहनने पर वहां लोगों ने इस तरह रिएक्ट किया कि उन्हें अपनी ड्रेस चेंज करनी पड़ी.
सारा शूटिंग खत्म करने के बाद होटल की लॉबी में केजुअल शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गई थीं. उन्हें शॉर्ट्स में देखकर वहां मौजूद लोगों ने अजीब सा रिएक्शन दिया. तभी यूनिट के किसी शख्स ने कहा कि यहां बाहर इस तरह की ड्रेस पहनने से बचा जाता है.
यह भी पढ़ें : फिर लीक हुआ रिया सेन का इंटिमेट वीडियो
सारा ने कहा, ‘मुंबई में ऐसा नहीं होता. आप क्या पहन रहें इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये सारा का दूसरा पाकिस्तानी सीरियल है. इससे पहले वह बेखुदी के लिए नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा सारा पाकिस्तान में शूटिंग को बेहद एंजॉय कर रही हैं. वह हमेशा से ही पाकिस्तनी सीरियल्स में काम करना चाहती थीं.