
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने जनता को अच्छे दिन का सपना दिया था। लेकिन बढ़ती मंहगाई के कारण जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। रोजाना डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को फायदा होने का दावा फिलहाल गलत नजर आ रहा है। प्रतिदिन बढ़ती-घटती कीमतों के नए नियम से पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 2014 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 80 रुपये के करीब पहुंच गए है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें ग्लोबल बाजारों में पेट्रोल के रेट्स, क्रूड और डॉलर-रुपए की चाल पर निर्भर करते हैं। अमेरिका में आए तूफान इरमा के चलते दुनियाभर में पेट्रोल के दाम बढ़ गए है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है।
यह भी पढ़ें: बॉम्बे HC में बम होने की खबर, चीफ जस्टिस को फोन पर मिली धमकी
एक जुलाई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 7.29 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 70.38 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि, एक जुलाई को पेट्रोल के रेट्स 63.09 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं, इस दौरान मुंबई में पेट्रोल के भाव 74.30 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.48 रुपये प्रति लीटर हो गए है।