
मुंबई | अर्जेटीना के फिल्म निर्देशक एंडी मुशचिएती की फिल्म इट भारत में अपने शुरुआती चार दिनों के भीतर अब तक 11 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
यह फिल्म लेखक स्टीफन किंग्स के उपन्यास पर आधारित है। वार्नर ब्रॉस पिक्चर्स कंपनी की यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई थी।
फिल्म प्रचारक के बयान के अनुसार, सोमवार तक फिल्म की कमाई 11.35 करोड़ थी। रविवार तक कुल कमाई 9.7 करोड़ रुपये रही जबकि सोमवार को इस फिल्म ने 1.65 करोड़ कमाए।
यह भी पढ़े : ‘माइ येलो टेबल’ के सीजन 3 को होस्ट करेंगे कुणाल
वार्नर ब्रॉस. पिक्चर्स इंडिया के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डेंजिल डियास ने कहा, “हम इन परिणामों से काफी रोमांचित हैं और हम न्यू लाइन सिनेमा, निर्देशक एंडी मुसचिएटी और उनके कलाकारों व टीम को इस शानदार शुरुआत का धन्यवाद देना चाहेंगे।”
इस फिल्म के कलाकारों में जैडेन लीबरर, जेरेमी रे टेलर, सोफिया लिलिस, फिन वोल्फहार्ड, व्याट ओलेफ, चुसेन जैकब और जैक्सन रॉबर्ट स्कॉट जैसे युवा कलाकार शामिल हैं।