अब मोदी सरकार ला रही है 100 रुपए का सिक्का, जानें क्या होगा खास

100नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डा। एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के दिन सरकार 100 और 5 रुपये का एक नया सिक्‍का जारी करेगी। यह घोषणा वित्‍त मंत्रालय ने 11 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में दी है।

100 रुपए के सिक्के में ये होगा खास

सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे ‘DR M G Ramachandran Birth Centenary’ लिखा होगा। 100 रुपए के नए सिक्‍के के अगले भाग के बीच में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुख होगा और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में ‘सत्‍यमेव जयते’ लिखा होगा। इसके ऊपर रुपये का निशान और 100 रुपये का मूल्‍य भी छपा होगा। 100 रुपये का सिक्का चांदी (50 फीसदी), कॉपर (40 फीसदी), निकल और जिंक (5-5 फीसदी) से मिलकर बना होगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा।

यह भी पढ़ें: भगत सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए पाकिस्तान ने किया वो काम जो न कर पाया भारत न मोदी

5 रुपए के सिक्के में ये होगा खास

5 रुपये के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा। 5 रुपये के सिक्के में कॉपर (75 फीसदी), जिंक (20 फीसदी) और निकेल (5 फीसदी) का मिश्रण होगा अभी 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के चलन में हैं। इस सिक्‍के के एक भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा।

इस सिक्‍के पर अशोक स्तंभ के साथ एक तरफ भारत और INDIA भी लिखा होगा। साथ ही इसके नीचे अंकों में 5 लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर डा। एमजी रामचंद्रन की फोटो बनी होगी और इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा। 5 रुपये का नया सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा।

LIVE TV