इस फिल्म ने रचा इतिहास, तीन दिन में ही कमाए लागत से तीस गुना

हॉलीवुड फिल्ममुंबई : फिल्म बादशाहो इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह 10 दिनों में 71 करोड़ 27 लाख से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और एक नया इतिहास रच चुकी है.

इस फिल्म ने रिलीज होते ही कई पुरानी हॉरर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्‍म को हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्‍म बताया जा रहा है. इस फिल्‍म को भारतीय ऑडियंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं

फिल्म ‘इट’ ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1150 करोड़ रुपए कमाए हैं.  फिल्म का बजट 3.50 करोड़ डॉलर (224 करोड़ रु.) है. फिल्म ने अपने बजट की तीस गुना कमाई पहले ही हफ्ते में कर ली है.

यह फिल्म 8 सिंतबर को रिलीज हुई थी. यह फिल्म स्टीफन किंग के 1980 के दशक के फेमस उपन्यास पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : प्रद्युम्न की मौत पर प्रसून जोशी ने आंसूओं से लिखी कविता

इस फिल्म के बारे में स्टीफन ने कहा था,’ यह फिल्‍म कुछ अलग एहसास कराएगी और हर लेवल पर आपको देखकर मजा आयेगा. ‘इट’ सिर्फ एक हॉरर मूवी नहीं है बल्कि उससे कहीं आगे की चीज भी है.’ फिल्‍म की कहानी मैने की डेरी शहर की है. यहां के बच्‍चे डरे हुए हैं और उनके डर का कारण पेनीवाइज नाम का शैतान जोकर का है, जिसका अतीत खून भरा रहा है. वह फिर लौट आया है.’

वहीं ‘दंगल’ ने 2,000 करोड़ रु. की कमाई थी जबकि ‘बाहुबली’ ने लगभग 1,700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था.

LIVE TV