यूपी के डिप्टी सीएम ने भ्रष्टाचार करने की दी खुली छूट!
लखनऊ। सभी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनावी वादों में भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे ऊपर रहता है। लेकिन शायद चुनाव के बाद इस लड़ाई को भूलना उनकी आदत में शुमार हो गया है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के साथ भी है। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों को अब खुली छुट दे दी है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे, 7 नई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को हरदोई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को तोड़ दिया। उपमुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों को छुट देते हुए कहा कि अब वो राज्य में दाल में नमक बराबर भ्रष्टाचार कर सकते हैं।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री इस क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम योगी सरकार उन ठेकेदारों पर कार्रवाई करेगी, जो योजनाओं के नाम पर जारी हुई धनराशि हड़प जाते हैं। ये बर्दाश्त नहीं होगा कि रोड बनाने के लिए राशि जारी की गई और रोड ही नहीं बना। मौर्य के इस बयान से कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और छात्र भी सन्न रह गए।
लेकिन इसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भ्रष्टाचारियों पर थोड़े नरम हो गए। उन्होंने कहा कि कमाओ लेकिन उतना ही जितना दाल में नमक होना चाहिए। खाओ जैसे दाल में नमक खाया जाता है। इसका साफ़ अर्थ यही है कि डिप्टी सीएम साफ़ तौर पर कह रहे है कि सूबे में ठेकेदार थोड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार कर सकते हैं। अगर ठेकेदार इस तरह से भ्रष्टाचार करेंगे तो सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर बीजेपी ने सफाई पेश की है पार्टी का कहना है कि मौर्य के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने ये सारी बात भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए की थी।
यह भी पढ़ें:- सुरेश रैना की कार हुई हादसे का शिकार, चलती गाड़ी का फटा टायर
कांग्रेस ने केशव मौर्य हर हमला बोलते हुए कहा है कि जिसके दिल में जो भी बात रहती है वो जुबान पर आ ही जाती है। डिप्टी सीएम ने अभी तक अपने बयान पर कोई सफाई पेश नहीं की है। इंतजार है कि केशव मौर्य इस बयान पर क्या कहते हैं?
देखें वीडियो:-