दिग्विजय के निशाने पर ‘भक्त’, पोस्ट कर दी मोदी की फोटो, साथ में लिखीं भद्दी गालियां
नई दिल्ली| कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अब तक की सबसे शर्मनाक टिप्पणी की है. दिग्विजय ने मोदी और उनके समर्थकों के लिए गालियां पोस्ट की हैं. दिग्विजय ने मोदी के समर्थकों को ‘भक्त’ बताते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है.
दिग्विजय सिंह का चढ़ा पारा
अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मेमे पोस्ट करते हुए दिग्विजय ने लिखा है, ‘मोदी अपने समर्थकों से कहते हैं- मेरी दो उपलब्धियां हैं- 1. भक्तों को चू*** बनाया और दूसरा चू*** को भक्त बनाया’.
डेरा सच्चा सौदा ने कबूली जमीन के नीचे कंकाल होने की बात!
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि यह मेमे उनका नहीं है. दिग्विजय ने पीम मोदी को बेवकूफ बनाने वाला नेता भी बताया है.
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद ट्विटर पर पीएम मोदी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में देश की जनता से नरेंद्र मोदी को ब्लॉक कर देने की अपील की जा रही है.
गुरमीत राम रहीम के कॉलेज में पढ़ाई कर चुकी छात्रा ने किया खुलासा, जानिए क्या!
इसी के तहत सभी विपक्षी दलों ने भी पीएम मोदी पर हमला बोल रखा है. इसमें कुछ बड़े पत्रकार तक शामिल हैं.
Not mine but couldn't help posting it. My apologies to the person concerned. He is the best in the "Art of Fooling!" pic.twitter.com/6BGz3lFtcf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 8, 2017