गुरमीत राम रहीम के कॉलेज में पढ़ाई कर चुकी छात्रा ने किया खुलासा, जानिए क्या!
नई दिल्ली। डेरा साचा सौदा गुरमीत राम रहीम को लेकार आय दिन कुछ न कुछ खुलासा होता ही रहता हैं। वहीं राम रहीम को लेकर जिस तरह का किस्सा सामने आया है उसे सुनकर डेरा के अंदर स्कूल-कॉलेज में पढ़ चुकी लड़कियां भी खौफ महसूस कर रही हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक लड़की ने बताया कि डेरा के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कैसा माहौल रहता था।
लड़की ने बताया कि वो डेरा के सतनामजी कॉलेज में पढाई कर चूकी है। वहीं लड़की का कहना है कि डेरे में अंडरग्रांउड गुफा होने जैसी बातें उसने लोगों से सुनी थीं। लेकिन कभी भी वहां इन सब बातों को लेकर चर्चा नहीं होती थी टीचर्स सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई को लेकर ही बाते करते थे।
राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू, खुलेंगे तिलिस्मी राज!
आगे कहा कि जिस तरह से मीडिया में गुफा और वहां लगे आधुनिक सिस्टम्स के बारे में दिखाया जा रहा है, उसे देख हमें डर लग रहा है। गुरमीत राम रहीम का जब भी कॉलेज आना होता था तो सुरक्षा का बड़ा घेरा उनके साथ होता था। उनसे मिलने के लिए केवल खास लोग ही जा सकते थे।
वहीं हर साल अगस्त में कॉलेज में एक कार्यक्रम होता था जिसमें गुरमीत राम रहीम की ओर से बच्चों को डिग्रियां बांटी जाती थीं। इसके साथ ही स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों के नाम का ऐलान किया जाता था।
रोहिंग्या मुसलमानों की दर्द की दास्तां, बोले- ‘हम फुटबॉल जैसे… हर जगह से खा रहे लात’
साथ ही लड़की ने कहा कि जब वो वहां पढ़ती थी तो वहां बच्चों को बस आस्था ही आस्था दिखती थी जो अब भंग हो चुकी है।