अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, पाक के हबीब बैंक को किया देश से ऑउट

America takes Habib Bank out of the countryनई दिल्ली। एक बार फिर अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। इस बार यूएस ने पाक के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक हबीब को न्यूयॉर्क स्थित उसकी शाखा को बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टेरर फंडिंग के जड़ तक पहुंचने की चल रही कवायद में यह बात सामने आयी है।

फिलहाल जिन खातों की जांच की जा रही है उनमें त्राल के एक नंबरदार और कुपवाड़ा के एक व्यापारी का खाता शामिल है।

मेक्सिको के बाद ग्वाटेमाला में भूकंप के झटके, तीव्रता 7.3 मापी गई

वहीं डीएफएस ने पिछले महीने कहा था कि वह हबीब बैंक पर करीब 40 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है।

लीगल फाइलिंग में डीएफएस ने आरोप लगाया है कि बैंक एंटी मनी लॉन्ड्रिंजग मामलों में नियमों को फॉलो करने में फेल हुआ है। हबीब बैंक की अमेरिका में यह एकमात्र ब्रांच थी।

गुरमीत राम रहीम के कॉलेज में पढ़ाई कर चुकी छात्रा ने किया खुलासा, जानिए क्या!

इसके साथ ही डीएफस ने साफ किया कि हबीब बैंक (एचबीएल) इस मामले में सेटलमेंट के लिए तैयार हो गया है। सेटलमेंट के तहत वह जुर्माने की रकम का एक हिस्सा ही भरेगा। इसके साथ ही वह न्यूयॉर्क स्थित अपनी ब्रांच को कुछ शर्तों के साथ बंद कर देगा।

बता दें कि एनआईए का मानना है कि इन खातों में आए पैसों का इस्तेमाल घाटी में हिंसा फैलाने के लिए हुआ है। इसी तरह कई ऐसे खाते हैं जिनकी गहन जांच की जाएगी। एजेंसी ने शक के आधार पर 4 अगस्त 2016 को इस बाबत प्राथमिकी (पीई संख्या- 01/2016/ एनआईए/ डीएलआई) दर्ज की थी।

LIVE TV