पहली तमिल स्‍पाई थ्रिलर फिल्‍म ने चटाई ‘बाहुबली’ को धूल, बने ये रिकॉर्डस

बॉक्‍स ऑफिस पर विवेगममुंबई। बॉक्‍स ऑफिस पर बाहुबली ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें छूना दूसरी फिल्‍मों के लिए बस एक सपने जैसा हो गया है। बाहुबली की कमाई देख हर किसी के होश उड़ गए थे ल‍किन अब कुछ ऐसा हो रहा है जिसे देख बाहुबली की रातों की नींद गायब हो रही है। बा‍हुबली के रिकॉर्ड टूटने शुरू हो गए हैं।

प्रभास की फिल्‍म को तमिल फिल्‍म ‘ववेगम’ मात देने की पूरी तैयारी में है। इसकी शुरुआत चेन्‍नई बॉक्‍स ऑफिस से हो चुकी है। फिल्म ववेगम का ओपनिंग डे कलेक्शन 25.83 करोड़ का रहा है। इस साल चेन्‍नई बॉक्‍स ऑफिस पर विवेगम वीकेंड में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है।

यह भी पढ़ें:  टेरेंस लुइस ने संचालित किया डिजिटल डांस मास्टर क्लास

अब तक ‘विवेगम’ ने चेन्नई में 8.50 करोड़ रु की कमाई की है। वहीं ‘बाहुबली’ ने इतने समय तक चेन्नई में सिर्फ 8.25 करोड़ की कमाई की थी। सिर्फ इतना ही नहीं शुरुआती तीन दिनों में जहां ‘बाहुबली’ ने चेन्नंई में 3.24 करोड़ रु की कमाई की थी, वहीं ‘विवेगम’ ने 4.28 करोड़ की कमाई कर ली थी।

यह भी पढ़ें:  VIDEO : ‘भाभी जी’ ने की बड़े पर्दे पर एंट्री, बोल्ड एक्सप्रेशन ने ढाया कहर

फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन के अंदर ही वर्ल्डवाइड 152 करोड़ रु की कमाई कर ली है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने सिर्फ तीन साल में 18 करोड़ रु की शानदार कमाई की है। शनिवार तक चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर ‘विवेगम’ ने 67.92 करोड़ की कमाई की है। रिलीज के पहले हफ्ते ही फिल्‍म 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन गई थी।

तमिल फिल्‍म ‘विवेगम’ में विवेक ओबेरॉय निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार, काजल अग्रवाल और अक्षरा हसन लीड रोल में हैं। यह फिल्म तमिल सिनेमा की पहली स्पीई थ्रि‍लर फिल्म है।

LIVE TV