मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म केदारनाथ का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस पोस्टर को सुशांत ने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में सुशांत ने लिखा- विश्वास का एक सफर… और प्यार का. हमें जॉइन करें केदारनाथ के फर्स्ट लुक में.
इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता की बेटी सारा खान डेब्यू कर रही हैं.
इस पोस्टर में केदारनाथ मंदिर के अलावा भगवान शिव की प्रतिमा, गंगा में तैरती नाव, हिमालय की चोटी, एक ज्योति और भगवान शिव का त्रिशूल नजर आ रहा है. इस फिल्म की टैगलाइन है लव इज पिलग्रिम यानि प्रेम तीर्थयात्री है.
इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सुशांत और सारा ने केदारनाथ के दर्शन किए थे. दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
बीते दिनों ट्विटर अभिषेक कपूर ने लिखा- कॉय पो चे में मैंने इस एक्टर (सुशांत के) भीतर के तूफान को महसूस किया था और अब वह वापस आ रहा है.. इस बार वह और ज्यादा भूखा और तैयार है.
A journey of faith…and love !!Come join us with #KedarnathFirstLook#SaraAliKhan @Abhishekapoor @Kriarj @balajimotionpic @TSeries pic.twitter.com/FTcoUy3nUO
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) September 5, 2017