
मुंबई। सलमान खान के गुस्से से हर कोई वाकिफ है। सलमान अपने गुस्से की वजह से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। कभी रिलेशनशिप तो कभी दोस्ती में सलमान का गुस्सा विलेन बनता रहा है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ लोगों को एक बार फिर सलमान का रौद्र रूप देखने को मिला।
हाल ही में एक इवेंड के दौरान सलमान के गुस्से का शिकार एक अंजान शख्स हो गया। सलमान के गुस्से का पारा कुछ इस कदर चढ़ा कि अंजान शख्स को इसका जबरदस्त हर्जाना भुगतना पड़ा। इवेंट में मौजूद सभी लोग सलमान के गुस्से को देखकर हकबक रह गए।
यह भी पढ़ें: शुरू हुई ‘फन्ने खां’ की शूटिंग, अनिल ने शेयर की तस्वीर
सलमान उस इवेंट में अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, सलमान को गुस्सा दिलाने में वह अंजान शख्स खुद जिम्मेदार था। असल में सलमान इवेंट में अपने परिवार के साथ व्यस्त थे। इस दौरान एक शख्स उनके पास आया और अपने फोन के अब्रेकेबल फीचर का गुणगान करने लगा। सलमान ने उस शख्स की बातों को कई बार नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन वह शख्स बाज नहीं आया।
यह भी पढ़ें: आइने की तरह साफ हुआ चेहरा, जानें कौन है वरुण की ‘अक्टूबर गर्ल’
ऐसे में सलमान के गुस्से का पारा चढ़ता चला गया है। बार बार नजरअंदाज करने के बावजूद जब पानी सिर के पार हो गया तो सलमान ने गुस्से में उस शख्स का फोन छीनकर जोर से जमीन पर पटक दिया। हालांकि जोर से पटकने पर भी फोन टूटा नहीं। सलमान ने गिरे हुए फोन को उठाया और फिर से पटका। इस बार भी फोन नहीं टूटा। गुस्से से भरे सलमान ने तीसरी बार फोन को इतनी जोर से फेंका कि आखिरकार फोन टूट ही गया।
फोन टूटन के बाद सलमान ने फोन के टुकड़ों को उठाया और उस शख्स को कहा- अनब्रेकेबल फोन? वहां मौजूद लोग इस दौरान पूरे नजारे को एंजॉय कर रहे थे। शुरुआत में तो सब सलमान के गुस्से को देखकर सन्न रह गए थे लेकिन बाद में फोन न टूटने पर सब उन्हें सपोर्ट कर चीयर करने लगे थे।