
मुंबई | अभिनेत्री आसिया काजी टेलीविजन धारावाहिक ‘यारियां’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों से इस शो का निर्माण नहीं हुआ। फिलहाल, वह ऐसी भूमिकाएं निभाने को उत्सुक हैं, जिनमें उन्हें अपने अभिनय का हुनर दिखाने का मौका मिले।
आसिया ने कहा, “हालांकि, एक कलाकार की जिंदगी रंगीन दिखती है। लेकिन, इसमें कई उतार-चढ़ाव होते हैं। हम सभी जानते हैं कि जीवन कितना अप्रत्याशित है, खासतौर पर अगर आप मनोरंजन उद्योग में हों।”
इससे पहले ‘बंदिनी’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ और ‘बालिका बधू’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने बताया कि जब इस शो का निर्माण टल गया तो वह परेशान हो गईं।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हर निराशाजनक घटना में भी उम्मीद की किरण होती है और मैं जानती हूं कि भगवान ने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा है।”
यह भी पढ़ें : पूरी होगी किंग खान की ख्वाहिश, जताई साथ काम करने की चाहत
आसिया ने कहा, “मैं हर तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं, बशर्ते उसमें मुझे अपने अभिनय का हुनर दिखाने का मौका मिले। जब अभिनय की बात आती है तो मैं थोड़ी लालची हूं। मैं विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।”



