तीसरी बार साथ नजर आएगी ये शानदार जोड़ी, होगा धमाल

गायत्रीचेन्नई | अभिनेत्री गायत्री का मानना है कि उनकी आगामी तमिल फिल्म ‘अनिथी कथाईगल’ एक विशेष फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता विजय सेतुपति होंगे। दोनों तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। गायत्री ने कहा, “मैं अनिथी कथाईगल के जरिए तीसरी बार विजय के साथ काम करने जा रही हूं। यह एक बहुत खास फिल्म होगी और इस समय मैं यह बात कह सकती हूं।”

उन्होंने कहा कि विजय सेतुपति के साथ काम करने के कारण यह फिल्म और भी विशेष हो गई है।

उन्होंने कहा, “हमने लगभग एक ही समय में अपने-अपने करियर शुरू किए थे। वह आज एक बहुत बड़े स्टार हैं। उनके साथ काम करना हमेशा खास होता है क्योंकि वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं।”

थियागराजन कुमारराजा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंट क्लोई कर्दशियां से छुटकारा पाना चाहता है बॉयफ्रेंड

थियागराजन के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए गायत्री ने कहा, “मुझे बताया गया है कि वह एक कड़ी मेहनत कराने वाले हैं और आसानी से आश्वस्त नहीं होते हैं। मैं इस चुनौती को लेकर उत्साहित हूं। यह एक बहुत ही अलग अनुभव होगा।”

LIVE TV