संजू बाबा को नहीं पसंद आई सनी की हॉटनेस, कहा- वल्गर

 संजय दत्तमुंबई : संजय दत्त की फिल्म भूमि जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली हैं. यह संजू बाबा की कमबैक फिल्म है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का गाना ट्रिपी ट्रिपी लॉन्च हुआ था. इस गाने को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला लेकिन संजय को सनी का गाना पसंद नहीं आया और उन्होंने ऐसी बात कह दी जो सनी को बुरी लग सकती है.

यह गाना एक आइटम सांन्ग है. जिस पर सनी ने अपने सुपर हॉट डांस किया है. संजय दत्त को ये गाना पसंद नहीं आया. यह गाना संजय को काफी वल्गर लगा है.

खबरों के मुताबिक, संजय ने खुद कहा है कि ये गाना फिल्म से हिसाब से वल्गर लग रहा है. वैसे संजय ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें आइटम सॉन्ग हैं. इस गाने को लेकर संजय का मानना है कि ये स्क्रिप्ट के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहा है.

यह भी पढ़ें : सलमान ने भटके हुए फैंस को दिखाया सही रास्ता, दबंग का ज्ञान सुन हैरान रह जाएंगे

‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता भी नजर आएंगे. अदिति संजय की बेटी के रोल में नजर आने वाली हैं.

गानों से पहले इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. अब तक फिल्म के तीन गाने और ज्यूक बॉक्स रिलीज कर दिया गया है.

LIVE TV