ये क्या! करण ने शेयर की शाहरुख संग निजी ‘संबंधों’ की तस्वीर
मुंबई। करण जौहर बॉलीवुड के कुछ उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। करण अपने सभी जज्बातों को सोशल मीडिया पर बयां करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। आज भी करण ने कुछ ऐसा ही किया है। सोशल मीडिया पर करण जौहर ने अपने उन खास रिश्तों को याद किया है, जो उनके लिए न केवल करीबी हैं बल्कि उनकी लाइफलाइन हैं।
साशल मीडिया पर करण जौहर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें से दो तस्वीरें ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। एक तस्वीर करण के दोनों बच्चे क्यूट रूही और यश की है।
यह भी पढ़ें: जानें क्या है इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का बाबा राम रहीम से कनेक्शन ?
तस्वीर में रूही और यश दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर किसी को भी दोनों बच्चों से प्यार हो जाएगा। वहीं दूसरी तस्वीर काफी पुरानी है लेकिन उसे देखकर करण जौहर के फैंस को बहुत खुशी मिली है।
दूसरी तस्वीर फिल्म माई नेम इज खान के समय की है। इस तस्वीर में करण, शाहरुख और काजोल के साथ हैं। इस तस्वीर पर करण ने ‘लाइफटाइम बॉन्ड’ कैप्शन दिया है।
यह भी पढ़ें: देखें: ‘जूली 2’ का जबरदस्त बोल्ड एंड सिज़लिंग टीजर ट्रेलर
गौरतलब है कि काफी समय से करण और काजोल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। काजोल के जन्मदिन पर भी करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से कोई शुभकामनाएं नहीं दी गई थीं।
अब करण द्वारा शेयर की गई तस्वीर इस ओर इशारा करती है कि वह अपनी पुरानी दोस्ती फिर से कायम करना चाहते हैं। करण ने नाराज दोस्त काजोल को मनाने के लिए पहला कदम उठा लिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इसपर काजोल की थ्या प्रतिक्रिया रहती है।