इस तरह से ख़त्म होंगे आपकी कुंडली से चन्द्र दोष, हर दम रहेंगे स्वस्थ

चन्द्र दोषचन्द्रमा जिसको हम अक्सर प्यार से देखते और देर तक निहारना पसंद करते हैं। वहीँ चन्द्रमा अगर व्यक्ति से रुष्ट हो जाये तो उस व्यक्ति को चन्द्र दोष हो जाता है। चन्द्रमा का हमारे जीवन के भावनात्मक सभी पहलुओं से सम्बन्ध होता है। अगर किसी भी कुंडली में चन्द्रमा ख़राब हो गया तो वह व्यक्ति कभी खुलकर जी नहीं सकता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी काम करता है तो उसमें किसी अपने की वजह से समस्या उत्पन्न होती रहती है। चन्द्र दोष खत्म करने के लिए विधि-विधान तरीके से पूजा कराई जानी अत्यंत जरुरी होती है।

यह भी पढ़ें:- अचूक मंत्र की तरह करें जाप, गरुण पुराण की ये बातें हैं सफलता की कुंजी 

इन उपायों से व्यक्ति के चन्द्र दोष को खत्म कर सकता है।

पूजा में शामिल प्रक्रिया

चन्द्र जाप और पूजा के अंदर सबसे पहले संकल्प से शुरुआत की जाती है। इसके बाद चंद्रमा को शांत करने के लिए मन्त्रों का जाप किया जाता है। मंत्रो की शक्ति से जब चन्द्र देव शांत होने लगते हैं पूजा के अंत में हवन किया जाता है।

चन्द्र जाप और पूजा के लाभ

चन्द्र दोष शांत करने से व्यक्ति मानसिक रूप से अच्छा होने लगता है। मानसिक शांति से व्यक्ति अपने व्यापार और नौकरी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाता है। साथ ही साथ इस दोष के खत्म होने से मानसिक विकार जैसे भयानक रोग भी खत्म होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें:-चाहिए लक्ष्मी… तो सोमवार को बेलपत्र पेड़ के पास शिव भक्त को दें ये चीज

ज्योतिषाचार्यों की मदद से आप चन्द्र दोष को आसानी से खत्म कर सकते हैं। चन्द्र दोष को जांचने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कुंडली की जांच हमारे ज्योतिषाचार्यों से करानी होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV