राम रहीम के जेल पहुंचते ही हुआ तख्तापलट, ये होंगे नए डेरा प्रमुख

यौन शोषण मामले में दोषीनई दिल्ली। संत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। फैसले से आक्रोशित उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर आगजनी शुरू कर दी हैं। राम रहीम के समर्थकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसे देखकर सारे राजनीतिक दल चुनाव से पहले उनसे आशीर्वाद लेने पहुँच जाते हैं। हरियाणा की सरकार बनाने में भी उनका बड़ा योगदान रहता है।

डेरा सच्चा सौदा की स्थापना शाह मस्ताना महाराज द्वारा की गई थी और संत गुरमीत सिंह को साल 1990 में महज 23 साल की उम्र में ही डेरा सच्चा सौदा का तीसरा प्रमुख नियुक्त किया गया था।

ये हो सकते हैं राम रहीम के उत्तराधिकारी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के जेल जाने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर बहस शुरू हो गई है। ख़बरों के मुताबिक राम रहीम के इतने बड़े साम्राज्य को उनके सुपुत्र जसमीत सिंह इंसा ही  संभालेंगे।

बेकाबू हुए राम रहीम समर्थक, हिंसा में अबतक 31 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

बता दें कि  रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की ओर से केस दायर किए जाने के बाद से ही संत राम रहीम ने 2007 में जसमीत को अपना उत्तराधिकारी बना दिया था।

जसमीत की शादी पंजाब के कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं।

रिश्वतखोरी के आरोप में सैमसंग के उत्तराधिकारी दोषी करार, जेल में बिताएंगे 5 साल

राम रहीम की चार संतानें हैं। जिनमें से तीन बेटियां अमनप्रीत कौर इंसा, हनीप्रीत कौर इंसा, चरणप्रीत कौर इंसा और बेटा जसमीत सिंह इंसा है।

राम रहीम को यौन शोषण मामले में 28 अगस्त को सज़ा सुनाई जाएगी। खबरों के मुताबिक उन्हें सात साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।

अमित शाह और स्मृति ईरानी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

अब ऐसे समय में राम रहीम के पास कम ही विकल्प बचें हैं या तो खुद जेल में रहते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बनें रहें या फिर अपने 700 एकड़ के बड़े साम्राज्य को अपने बेटे जसमीत सिंह इंसा को सौंप जायें।

LIVE TV