

नई दिल्ली। अगर आप भी जीप के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सुज़ुकी भारत में अपनी नई जीप को बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। सुजुकी की नई जीप का नाम जिम्नी बताया जा रहा है। सुज़ुकी जिम्नी को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, कि ये कार लॉन्च होगी भी या नहीं। होगी तो कब होगी, कैसी होगी।।। लेकिन अब इंटरनेट पर लीक हुई फोटोज ने इन सारी अफवाहों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सुज़ुकी जिम्नी की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।
भारत में इसके लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई जानकरी नहीं मिली है, लेकिन विदेशों में यह कार काफी पॉपुलर है। कंपनी अब इस कार की चौथी जनरेशन लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इस कार की तीसरी जनरेशन 1998 में लॉन्च की गई थी।

क्या होगा खास
लीक हुई फोटोज में साफ दिखाई दे रहा है कि 2018 सुज़ुकी जिम्नी बॉक्स आकार में आई है। इस SUV में 3 दरवाजे हैं और 1998 में लॉन्च हुई जिम्नी और अपकमिंग जिम्नी के लुक में ज्यादा अंतर नहीं है। इस कार में लाइन्स कोणाकार हैं। इसमें नई ग्रिल लगाई गई है जो इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती हैं। इस कार को देखते ही पुरानी फोर्ड ब्रोन्को, टोयोटा लैंड क्रूज़र मॉडल और मर्सडीज़-बेंज़ जी-वैगन ही याद ताज़ा हो जाती है। मारुति सुज़ुकी ने भारत में इस कार के लॉन्च को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कंपनी इस कार का प्रोडक्शन भारत शिफ्ट कर सकती है।
सुज़ुकी जिम्नी में कंपनी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट और कई कारों से पार्ट्स शेयर किए जा सकते हैं। कंपनी इस कार के केबिन को पुरानी जिम्नी की तुलना में पूरी तरह हाईटेक करने वाली है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टप्ले इंटरफेस भी दिया जाएगा, इसके साथ ही एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कार में लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है और सुज़ुकी ऑलग्रिप प्रो 4*4 सिस्टम लगाया गया है। पावर की बात करें तो कंपनी इस SUV में 1-लीटर बूस्टरजैट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके अलावा कार में 1।2-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार में 0।66-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।