
लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधान परिषद उपचुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी। चुनाव आयोग ने एमएलसी उपचुनावों के मतदान की तारीख की घोषणा के साथ गिनती की घोषणा भी कर दी है। बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी के इस्तीफे के बाद चार एमएलसी के पद रिक्त हो गए थे।
यह भी पढ़ें:- चित्रकूट में डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक दारोगा शहीद
चुनाव आयोग ने 15 सितंबर को होगी वोटिंग और गिनती तारीख तय की है। उपचुनाव के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। पांच सितम्बर तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगे और छः सितम्बर को उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी। यदि कोई उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहता है तो आठ सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
एमएलसी चुनाव का दंगल शुरू-
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ एमएलसी चुनाव के जरिये सदन में जायेंगे। हालाँकि इसको लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। वहीँ दोनों उपमुख्यमंत्रियों के लिए भी यही बात कही जा रही थी। यह सभी विधानसभा या विधान परिषद सदस्य के रूप में ही मंत्री पद पर बने रह सकते हैं।
चुनावों की घोषणा के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन-कौन एमएलसी के रास्ते सदन में जायेगा।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर कांड : मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें बुक्कल नवाब फ़िलहाल भाजपा में शामिल हो गए है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद में गए थे। जबकि अशोक बाजपेई ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीँ सरोजनी अग्रवाल सहित यशवंत सिंह ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था।
देखें वीडियो:-