उत्तराखंड में शुरू हुआ पहला टोल प्लाजा, राष्ट्रीय राजमार्ग नं-74 से हुई शुरूआत

उत्तराखंडदेहरादून: उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग नं-74 पर अब होगा टोल टैक्स वाहन वसूली। सोमवार से राज्य के पहले टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स वसूली प्रारंभ हो गई है। फराटे से भागने वाले वाहनों को अब बिना भुगतान किए चलना मुश्किल पड़ जायेगा। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में काशीपुर से सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 पर बने टोल प्लाजा पर सोमवार से टैक्स वसूली प्रारंभ कर दी गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 को बनाने वाली गल्फार कंसट्रक्शन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 के काशीपुर से सितारगंज के 90 किलोमीटर का अधिकांश मार्ग पूरा कर सभी औपचारिकताओं के बाद सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोमवार से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली प्रारंभ कर दी गई है। इस टोल प्लाजा पर सभी चार पहिया वाहनों से 70 रुपये प्रति वाहन की दर से टोल वसूला जा रहा है. इसके साथ ही राज्य में टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली का यह पहला टोल प्लाजा बन गया है।

यह भी पढ़े- पांच दिवसीय यात्रा पर 23 अगस्त को भारत पहुंचेंगे नेपाली प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि सितारगंज से खटीमा तथा दिल्ली से देहरादून व दिल्ली से हरिद्वार वाले राष्ट्रीय राजमार्ग अभी अधूरे होने के कारण यहां बने टोल प्लाजा पर अभी टैक्स वसूली प्रारंभ नहीं हो सकी है।

LIVE TV