पांच दिवसीय यात्रा पर 23 अगस्त को भारत पहुंचेंगे नेपाली प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्रीनई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 23 अगस्त को पांच दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। इस साल जून में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी और बताया कि देउबा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता होगी और वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व दूसरे केंद्रीय मंत्री भी दौरे पर नेपाली प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

ट्रंप का समर्थन कर आस्ट्रेलिया ने की ‘खुदकुशी’ : उत्तर कोरिया

मंत्रालय के बयान में कहा गया, “हाल के सालों में सभी सहयोग के क्षेत्रों में भारत-नेपाल की साझीदारी में विशेष वृद्धि हुई है।”

इसमें कहा गया है, “आगामी दौरे से दोनों पक्षों को आपसी हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा के आयोजन का अवसर मिलेगा, जिससे दोनों देशों के बीच पुराने व दोस्ती के विशेष संबंध आगे बढ़ेंगे।”

भारत से बढ़ी तनातनी के बीच चीनी फौज ने किया सैन्य अभ्यास

बयान में कहा गया कि देउबा हैदराबाद, तिरुपति व बोध गया भी जाएंगे।

LIVE TV