#Birthday Special : फिल्‍मों की तरह रिश्‍तों को भी नहीं मिल पाई उड़ान

रणदीप हुड्डामुंबई। आज रणदीप हुड्डा का जन्‍मदिन है। रणदीप का जन्‍म 20 अगस्‍त 1976 में हुआ था। हरयाणा के रोहतक में पैदा हुए रणदीप मॉउलिंग और एक्‍टिंग में अपना हाथ आजमा चुके हैं। सिर्फ बड़ा पर्दा ही नहीं रणदीप छोटे पर्दे पर भी काम कर चुके हैं।

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड में कई फिल्‍में कर चुके हैं। उनकी ज्‍यादातर फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। हालांकि कुछ ऐसी फिल्‍मे भी रहीं जो यादगार रबन गई। ‘हाईवे’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्‍मों में कोई भी ऐसा व्‍यक्ति नहीं रहा जिसने रणदीप की एक्‍टिंग की सराहना न की हो।

एक ओर जहां रणदीप की अच्‍छी फिल्‍मों से ज्यादा नाकामयाब फिल्‍मों की लिस्‍ट बड़ी है। वहीं उनके अफेयर की लिस्‍ट भी कुछ ऐसी ही हैं। कुछ रिश्‍ते ऐसे जिन्‍हे उन्‍होंने खुलेआम कबूला तो कुछ ऐसे भी रहे जो नाम मिलने से पहले ही खत्‍म हो गए।

यह भी पढ़ें: सरेआम सुनील ने ले ली चंदन की मौज, ऐसे दिया चायवाले ने जवाब

रणदीप का लाइमलाइट में रहने वाला अफेयर एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रहा। आज भी रणदीप अपनी फिल्‍मों के नाम से कम और बतौर सुष्मिता के एक्‍सबॉयफ्रेंड के नाम से ज्‍यादा जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कलर्स के शो ‘महाकाली’ के दो स्टार्स की हुई मौत

रणदीप ने अपनी जिंदगी के तीन अहम साल सुष्मिता के साथ उनके रिश्‍ते को दिए थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। दोनों का रिश्‍ता कामयाब न हो सका। एक दूसरे से अलग होने के बाद आज भी दोनों अपनी अपनी-अपनी जिंदगी में सिंगल हैं। वह बात अलग है कि ब्रेकअप के दोनों के ही नाम किसी न किसी से जुड़ते रहे हैं।

सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद रणदीप का नाम एक्‍ट्रेस नीतू चंद्रा से जुड़ा था। दोनों अक्‍सर डिनर डेट पर साथ देखे जाते थे लेकिन अपने इस रिश्‍ते को उन्‍होंने कभी खुलेआम स्‍वीकार नहीं किया था।

नीतू के बाद रणदीप का नाम उनकी को-स्‍टार्स काजल अग्रवाल और अदिति राव हैदरी से भी जुड़ चु‍का है। हालांकि ये रिश्‍ते ज्‍यादा दिनों तक चल नहीं पाए।

LIVE TV