रिया की गुपचुप शादी के पीछे था ये बड़ा राज

रिया सेन मुंबई : रिया सेन के विवादों की तरह ही उनकी शादी भी सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में खबर आई थी कि वह इस महीने के आखिर में साथ फेरे लेंगी लेकिन उनकी शादी की तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया. रिया ने चोरी-छिपे अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. इस शादी की वजह बहुत ही दंग करने वाली है.

रिया ने शिवम तिवारी से साथ शादी कर ली है. शादी की तस्वीरों को रिया की बहन राइमा सेन ने  सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. उनके फैंस को हैरानगी है कि रिया ने इतनी जल्दबाजी में शादी क्यों कर ली.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 11 का प्रोमो रिलीज, पड़ोसी फोड़ेंगे बम फटाके

रिया ने बुधवार को ही शिवम से शादी कर ली थी. बंगाली शादी में रिया लाल जोड़े में सजी नजर आ रही हैं. यह शादी पुणे में हुई थी. इस शादी में सिर्फ फैमिली और नजदीकी दोस्‍त ही शामिल हुए हैं.

खबरों के मुताबिक, रिया प्रेग्नेंट हैं इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में शादी करने का फैसला लिया. इस बात में कितनी सच्चाई ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रिया और शिवम काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थीं. रिया ने मॉडलिंग के साथ हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

A post shared by Raima Sen ✅ (@raimasen) on Aug 18, 2017 at 12:47am PDT

LIVE TV