अपने जन्मदिन पर मडोना ने शेयर किया वीडियो, भूल गईं गाना
लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार मडोना अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. मडोना की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर उनके फैंस की नजर होती है. सोशल मीडिया पर भी मडोना के फैंस की लिस्ट काफी लंबी है. मडोना इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन इस बार मडोना से इन्स्टा पर ऐसी भूल हो गई, जिससे उनके फैंस शॉक रह गए.
बीती 16 अगस्त को मडोना ने अपना 59 वां जन्मदिन मनाया है. अपने जन्मदिन पर मडोना ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मडोना खुद का गाना गा रही हैं. वह इस पल को बहुत एन्जॉय कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : ट्विटर पर धर्मेन्द्र ने किया डेब्यू, शेयर की तस्वीरें
वीडियो में मडोना पार्टी के फुल मूड के साथ गा रही हैं. लेकिन वह गाते-गाते कुछ बोल भूल जाती हैं लेकिन वह रुकी नहीं बल्कि आगे गाना चालू रखती हैं. इस वीडियो को मडोना ने इन्स्टा पर शेयर किया है. साथ ही मडोना ने कैप्शन में लिखा है कि जब आप खुद के गाए गीत के बोल भूल जाते हैं.
यह भी पढ़ें : जिनके हर नगमें से गुल-ए-‘गुलजार’ है भारतीय सिनेमा
इस वीडियो को अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
मडोना और कंट्रोवर्सी का गहरा नाता है. वैसे तो मडोना के नाम कई कंट्रोवर्सी रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं स्टेज पर कपड़े उतारने की हरकत ने. मडोना लाइव कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस देते-देते अपने कपड़े उतारने लगी थीं.