Movie Review- स्‍वादिष्‍ट, मीठी और मजेदार है ‘बरेली की बर्फी’

बरेली की बर्फीफिल्म–  बरेली की बर्फी

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 3 मिनट

स्टार कास्ट– कृति सैनन, राजकमार राव, आयष्‍मान खुराना

डायरेक्टर– अश्‍विनी अइयर तिवारी

प्रोड्यूसर– जंगली पिक्‍चर्स

म्‍यूजिक–  रोचक कोहली

कहानी– फिल्‍म में उत्‍तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली बिट्टी की है। बिट्टी को घर में लड़की नहीं बल्कि लड़के की तरह पाला गया है। वह आम लड़कियों की तरह व्‍यवहार नहीं करती है।

बिट्टी ब्रेक डांस करती है। कभी कभी छुप छुपाकर सिग्रेट और शराब पी लेती है। उसकी मम्‍मी की सबसे बड़ी चिंता है कि बिट्टी की शादी नहीं तय हो रही है।

वहीं बिट्टी को ऐसे लड़के की तलाश है जो उसे वैसे ही स्‍वीकारे जैसे वह है। ऐसे में बिट्टी की तराश ‘बरेली की बर्फी’ नाम की एक किताब पर जाकर खत्‍म होती है।

इस किताब को असल में चिराग दूबे (आयुष्‍मान खराना) ने अपने प्‍यार की याद में लिखा है। इसमें एक ऐसी लड़की का जिक्र है जिसकी हरकतें काफी हद तक गिट्टी से मिलती हैं।

हालांकि बिट्टी को यहनहीं पता होता है कि किताब चिराग ने लिखी है क्‍योंकि किताब के इंट्रो में चिराग ने अपने दोस्‍त प्रीतम विद्राही (राजकमार राव) की तस्‍वीर और नाम छपवाया था।

यहां से कई ट्विस्‍ट एंड टर्न की शुरुआत होती है। बिट्टीकिताब का लेखक समझकर प्रीतम विद्रोहीसे प्‍यार करती है। वहीं चिराग ने प्रतीम को बिट्टी को डिप्रेस करने के लिए बलाया था लेकिन होता उल्‍टा है। कई ट्विस्‍ट एंड टर्न सेहोती हई कहानी अपने अंजाम तक पहंचती है।

यह भी पढ़ें: छैल छबीली सनी लियोनी का नया धमाका, हॉट डांस मूव्‍स ने लगाई आग

एक्‍टिंग–  सभी किरदारोंने बहत उम्‍दा एक्‍टिंग की है। तीनों लीड स्‍टार्स की एक्‍टिंग काफी जबरदस्‍त है। कृति ने बिट्टी के कूल और बिंदास बहुत अच्‍छे से निभाया है।

आयुष्‍मान हमेशा की तरह अपने किरदार में परफेक्‍ट लगे हैं। राजकमार राव ने भोले भाले और टपोरी के किरदार को बखूबी दर्शाया है। राजकमार अपनी एक्‍टिंग से सबका दिल चरा लेते हैं।

इन तीनों के अलावा सीमा पाहवा और पंकज त्रिपाठी ने भी अपने किरदार से फिल्‍म में जान डाल दी है।

यह भी पढ़ें:  एक बार फिर सेल्‍फी की वजह से फैन हुआ स्‍टार के गुस्‍से का शिकार

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन जबरदस्‍त है। डायलॉग्स का बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल हुआ है। सिनेमेटोग्रफी अच्‍छी है। किरदार काफी अच्‍दे से उभर कर आए हैं।

म्यूजिक– फिल्म के सभी गाने बहुत अच्‍छे हैं। पार्टी नम्‍बर से लेकर रोमांटिक ट्रैक सभी काफी पसंद किए जा रहे हैं। नज्‍म नज्‍म और स्‍वीटी तेरा ड्रामा लोगों के बीच ज्‍यादा पसंद किया गया है।

देखें या नहीं–  किरदार, कलाकार, डायलॉग ही नहीं फुल पैसा वसूल और स्‍वादिष्‍ट है बरेली की बर्फी, देखने जरूर जाएं।

 

LIVE TV