छैल छबीली सनी लियोनी का नया धमाका, हॉट डांस मूव्स ने लगाई आग
मुंबई। सनी लियोनी ने बॉलीवुड के बाद अब मराठी फिल्मों में आग लगाना शुरू कर दिया है। मराठी फिल्म बाईज का नया गाना लॉन्च हुआ है। यह सनी का आईटम नम्बर है। सनी का नया आईटम सॉन्ग हिंदी और मराठी भाषा में है।
सनी लियोनी का नया आईटम नम्बर दो फेमस गाने का मिक्स और रीक्रिएट वर्जन है। इसे दो गाने ‘मेरा बाबू छैल छबीला’ और ‘कुट कुट जायाचा हनीमून ला’ मिलाकर बनाया गया है।
मेरा बाबू फिल्म घर द्वार में शोमा आनंद और किरण कुमार पर फिल्माया गया था। वहीं कुट कुट जायाचा हनीमून ला लिजेंड्री एक्ट्रेस रेखा की मराठी फिल्म का गाना है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सेल्फी की वजह से फैन हुआ स्टार के गुस्से का शिकार
कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि सनी मराठी फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं। सनी ने अपनी मराठी फिल्म के आईटम नम्बर का जिक्र भी किया था।
यह भी पढ़ें: एक दुपट्टा बना प्रियंका के गले का फंदा, यूजर्स ने दिया देश निकाला
अब आखिरकार सनी की मराठी फिल्म बाईज का आईटम नम्बर सामने आ गया है। गाने में सनी की ड्रेसिंग दो तरह की दिखाई गई है। शुरुआती हिस्से में सनी वेस्टर्न ड्रेस में नजर हॉट डांस मूव्स कर रहीं हें। वहीं जहां से मराठी बोल शुरू होते है वहां वह मराठी गेटअप में नजर आती हैं।
इस आईटम नम्बर को गणेश आचार्या कोरियोग्राफ किया है। साथ ही गाने को अवधूत गुप्ते ने कंपोज किया है। विशाल देवरुखकर द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म युवाओं से जुड़े विषय पर बनी है।
https://youtu.be/Rtk0ItqEuRk?t=70