
मुंबई : फिल्म शुभ मंगल सावधान का दूसरा पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस पोस्टर को आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
पोस्टर में आयुष्मान और भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं. दोनों कुर्सियों में बैठे हुए हैं और भूमि ने बल्बों को अपने हाथ से पकड़ा हुआ है.
बीते दिनों इस फिल्म का दूसरा गाना कान्हा रिलीज हुआ था. इस गाने में भूमि और आयुष्मान की प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिल रही है. यह गाना बहुत ही शानदार है.
यह भी पढ़ें ; जैकलीन का कातिलाना वीडियो हो रहा वायरल, 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
इससे पहले फिल्म का एक और गाना रॉकेट सैयां लॉन्च हुआ है.
गानों के अलावा फिल्म का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. शुभ मंगल सावधान का टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच खासा पसंद किया गया है.
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में मजेदार डायलॉड सुनने को मिले हैं. ट्रेलर लॉन्च के कुछ दिनों बाद फिल्म के डायलॉग प्रोमो भी लॉन्च हुए थे.
पहले गाने के बोल फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिले थे. फिल्म का ट्रेलर हंसने के कई मौके देता है.
फिल्म शुभ मंगल सावधान सिर्फ एक टिपिकल लव स्टोरी नहीं है. इसमें एक अलग मुद्दे को उठाया गया है. भूमि और आयुष्मान की जोड़ी इस फिल्म से दूसरी बार पर्दे पर नजर आने वाली है.
फिल्म शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
100 watt bulb se bhi zyada electric hai सुगंधा ki smile. ??#ShubhMangalSaavdhan‘s 2nd poster! ??@psbhumi @aanandlrai @krishikalulla pic.twitter.com/jxj4h3NBhW
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 16, 2017