स्वीडन में नजर आया कुदरत का ‘सफेद’ करिश्मा, वीडियो वायरल

सफेद हिरणस्वीडन: दुनिया में अजब-गजब चीजें होती रहती हैं. न जाने कितनी प्रजाति के जानवर और पेड़-पौधे इस दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं. लेकिन कई जानवरों की प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं या कुछ लुप्त हो चुकी हैं. हिरण तो सभी देखें होंगे लेकिन क्या कभी सफेद हिरण देखा है. नहीं देखा तो ये तस्वीरें और वीडियो देख लीजिए. यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं.

पश्चिम स्वीडन में सफेद हिरण नजर आया है, जो बहुत ही दुर्लभ है. सफेद हिरण अब स्वीडन में सिर्फ 100 ही बचे हैं. यह हिरण अलबिनो नहीं हैं बल्कि म्यूटेशन की वजह से इनके फर सफेद हैं.

इस वीडियो को हांस निल्सन नाम के शख्स ने बनाया है, जो इसी इलाके में रहते हैं. हांस के मुताबिक वह इस हिरण के पांच मीटर के करीब जा सकते हैं और इस हिरण को हांस से कोई दिक्कत या घबराहट नहीं हुई और वह शांति से टहल रहा है.

हांस को नेचर और फोटोग्राफी से लगाव है.

इससे पहले नॉर्वे में भी सफेद हिरण देखे जाने की खबर आ चुकी है.

सफेद हिरण

सफेद हिरण

 

सफेद हिरण

वीडियो साभार : Vigorously Live

https://www.youtube.com/watch?v=SR1e6wAvkMY

LIVE TV