ट्रेन के अंदर बम मिलने से हरकत में आया रेलवे, आईजी ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
लखनऊ। अमेठी के इन्हौना (अकबरगंज) में ट्रेन के अंदर बम मिलने से रेलवे विभाग में हडकंप मच गया है। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आईजी रेलवे के अनुसार, ‘रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहने वाले टैक्सी और ऑटो ड्राइवर आतंकियों से बचने के लिए हमारी मदद करेंगे।’ उन्होंने ये भी कहा है कि, ‘ये लोग आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे’ और ‘यदि कोई यात्री संदिग्ध हालत में मिलता है, तो उसकी सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचाएंगे’।
बता दें कि रेलवे को लेकर जांच एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
धारा 35ए पर संरक्षण को लेकर महबूबा को नहीं है पीएम मोदी पर भरोसा
ऐसे समय में ट्रेन के अंदर बम मिलने से रेलवे पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गई है। वहीं ख़बर के मुताबिक रेल मंत्री ने भी आतंकी हमले की आशंका के चलते सख्त आदेश दिए हैं।
अभी-अभी : अलकायदा के कमांडर जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने घेरा, ऑपरेशन जारी
रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है। वहीँ राजधानी दिल्ली के हर एक रेलवे स्टेशन पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और साथ ही साथ सीसीटीवी के ज़रिये यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही है और ऐसे समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।